Header Ads Widget

PM JAY

 आयुष्मान भारत कार्ड ( PM JAY- प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना )


सरकार ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी बुजुर्ग नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की शुरुआत की है.



PM JAY योजना के अनुसार सभी बुजुर्गों को 'आयुष्मान वय वंदना' कार्ड जारी किया जाएगा. सरकार ने पिछले महीने 11 सितंबर को 70 साल से ज़्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 'आयुष्मान भारत' या  PM JAY योजना में शामिल करने का फ़ैसला किया था.

इस योजना से साढ़े चार करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा "हम प्रत्येक भारतीय के लिए किफ़ायती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

अभी तक ये योजना सिर्फ सरकारी अस्पतालों तक ही सिमित थी, प्राइवेटअस्पताल आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज में दिलचस्पी नहीं ले रहे, अब इस योजना में यदि 70 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्गों को शामिल किया जाता है तो निसंदेह ये एक अच्छी पहल है साथ ही सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा से बहुत लाभ होगा, किन्तु ये सब होगा कैसे ?

प्रधानमंत्री की नियत सिर्फ कार्ड बनाने तक सीमित न रह कर, इसे अच्छी तरह लागू करने और कराने की भी होनी जरूरी है, अन्यथा सिर्फ आयुष्मान कार्ड बन जाने से देश के बुजुर्गों को इसका लाभ सिर्फ सपना लग रहा है.

किसे मिलेगा ये आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड ?

इस योजना का लाभ 70 साल या उससे ज़्यादा उम्र के सभी बुज़ुर्गों को मिलेगा. साथ ही इस योजना के लाभ को आपके परिवार में किसी छोटी उम्र वाले सदस्य के साथ साझा नहीं किया जा सकेगा

कितनी आय के बुजुर्गों को मिलेगा ये कार्ड ?

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के अनुसार इस योजना का हिस्सा बनने के लिए कोई भी आय संबंधित सीमा नहीं है. अगर आप की उम्र 70 साल या उससे ज़्यादा है, तो आप बिना किसी आर्थिक सीमा के इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

इस मुफ्त स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत कितने रूपये का इलाज मिलेगा  ?

इस योजना के अंतर्गत लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज मिलेगा. जिसमें आयुष्मान भारत योजना से अलग बुज़ुर्ग लोगों को 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप हेल्थ कवर मिलेगा.

क्या अलग से कार्ड लेना आवश्यक है ?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बुज़ुर्गों को 'आयुष्मान वय वंदना' कार्ड जारी किया जाएगा. मतलब पुराने आयुष्मान भारत कार्ड से 70 या 70 से अधिक उम्र के लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा, उन्हें नया आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा । 

आयुष्मान स्वास्थ्य बिमा कार्ड कैसे बनाएं ?  आवेदन कहाँ करें ? 

इस कार्ड को बनाने के लिए आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा. साथ ही अपने कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए उन्हें ई केवाईसी भी करवाना होगा. इसके अलावा आप आयुष्मान ऐप के माध्यम से भी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

70 से अधिक उम्र के लोग जिनके पास प्राइवेट स्वास्थ्य बीमा कार्ड हैं, क्या वे भी इस कार्ड के हकदार हैं ?

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के अनुसार इस योजना का लाभ सभी के लिए है, किन्तु एक परिवार में यदि दो या दो से अधिक बुजुर्ग हैं तो उस परिवार के सभी बुजुर्गों को 5 लाख के इलाज की सुविधाओं को साझा करना पड़ेगा, सभी के लिए 5 -5 लाख के स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा नहीं है .  

इस योजना के अंतर्गत कहां इलाज करा सकते हैं?

सरकारी अस्पतालों और योजना के तहत पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments