एजुकेशन और एडमिशन
BTeck बीएससी BBA LLB डिप्लोमा सर्टिफिकेट
BTech में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों में कन्फ्युसन है की कहाँ अप्लाई करें-कहाँ रजिस्टर करें ? क्योकि सभी कॉलेज-इंस्टिट्यूट अपना अलग अलग रजिस्ट्रेशन खोल के बैठे हैं और छात्रों से रजिस्ट्रशन के नाम पर हजार से लेकर पंद्रहसौ (1000-1500) तक वसूल रहे हैं ऐसे में पेरेंट्स के लिए भी मुश्किल हो गयी है पहले JEE Main का exam फिर CUET की Exam और fee भरी अब जब JEE Main का रिजल्ट आउट हो गया तो हर एक इंस्टिट्यूट अपना अपना रजिस्ट्रेशन करवाने में लगे हैं और मोटी फीस सिर्फ रजिस्ट्रेशन के लिए वसूल रहे हैं, अभी एडमिशन की बात भी नहीं हुई है.
अब दिल्ली के बच्चों के लिये व बहार से आ कर दिल्ली में अड्मिशन के इच्छुक छात्रों के लिए JAC में रजिस्ट्रेशन 15 मई 2024 से खुल रहे हैं इच्छुक विद्यार्थी JAC में रजिस्ट्रशन में रजिस्ट्रशन जरूर करें क्योंकि उन्ही विद्यार्थियों की एडमिशन के लिए काउंसलिंग की जाएगी।
NEET UR एडमिशन टेस्ट
NEET UR के लिए होने वाले रजिस्ट्रशन की आज १०अप्रेल 2024 अंतिम तारीख है, आज ही आवेदन रजिस्ट्रशन कर लें
exam.nta.ac.in/NEET पर लॉगिन करें और अपना आवेदन भर दें, MBBS /BAMS /BDS जैसे कोर्स में दाखिले के लिए कॉम्पटीटिव परीक्षा 5 मई 2024 को देश के चुनिंदा 14 शहरों में ली जाएगी
और जानकारी के लिए vacancy99.com पर भी जा सकते हैं.
MBA एडमिशन (CAT 2023 Candidates )
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली
MBA प्रोग्राम (अटलबिहारी वाजपाई स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेनरशिप )
आवेदन की अंतिम तारिख: 12 मार्च 2024