Stock Market
ऑनलाइन ट्रेडिंग:
ऑनलाइन ट्रेडिंग:
क्या खरीदें क्या बेचें ?
ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे करें ?
आज का बाजार
2 दिन में 37 % चढ़े शेयर, 6 महीने में पैसे दुगने, बेस भाव 20 रुपया:
वोडाफोन के शेयर ने 15 % की ली छलांग, बीते 2 कारोबारी दिनों में टेलीकॉम कंपनी के शेयर 37 % बढ़ चुके हैं. हालाँकि कंपनी पर अब 8700 करोड़ का कर्ज है फिर भी शेयर के भावों में बढ़ोतरी बनी हुई है.
- अडानी पोर्ट का शेयर 1 ,119.00 पर पहुँच गए थे ये शेयर 1200 तक पहुंचेगा इसमें अभी तेजी बनी रहेगी सोच समझ कर पैसा लगाएं, प्रॉबब्लिटी के अनुसार ये शेयर मुनाफा देने वाला है.
- रिलिएंस केपिटल का शेयर जो कभी 2700 रूपये पर व्यापर करता था अब वही शेयर 13 .11 रूपये पर व्यापर कर रहा है. ध्यान रहे इसमें अब अनिल अम्बानी की हिस्सेदारी न के बराबर है 98% शेयर पब्लिक के पास है. इस शेयर पर भी कैलकुलेटेड किन्तु लिमिटेड दांव लगाया जा सकता है.